बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु प्रि-काउंसलिंग राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के तत्वावधान में ग्राम अमलावद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ की मुहिम को गति देने के उद्धेश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव – शिवप्रसाद तम्बोली (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘एक बेटी पढ़ेगी तो सात पीढ़ी तरेगी’’ इस परिकल्पना को साकार स्वरूप प्रदान करने के उद्धेश्य से राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम चलाई जा रही है जिसके क्रम में आज बालिका दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमलावद प्रतापगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
अपने उद्धबोधन में अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्रओं बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को समझाया कि आज देश में महिलाऐं अपने होंसलों से व अपनी मेहनत से बुलंदी के हर आयाम को हासिल कर रहीं हैं। महिलाओं के संबंध में सरकारी योजनाओं व महिलाओं कके अधिकाररों के संबंध में बताया गया। साथ ही अनुसुईया, गार्गी, जीजाबाई आदि के उदाहरण भी बताये। महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को कार्यस्थल पर होने वाली समस्त परेशानियों से निपटने के लिए कानून की व्यवस्था है। किन्तु महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना आवश्यक है। साथ ही जुवेनाईल जस्टिस एक्ट 2015, पोक्सो कानून के बारे में विस्तार से समझाया। इसी के साथ लिंग परीक्षण के संबंध में पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभिन्न सामान्य कानूनी जानकारियों से भी अवगत कराया गया। जिसमें दहेज प्रथा निषेध अधिनियम, डाकन प्रथा निषेध अधिनियम आदि के बारे में बताया। आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण स्टॉफ, विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रभारी भूपेन्द्र तिवारी ने किया कया तथा पी.ई.ओ. गणेश लबाना ने प्राधिकरण सचिव का आभार व्यक्त किया।
मोबाईल वेन के माध्यम से प्रचार प्रसार :- इसी दिवस जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आम जन को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ सचिव, शिवप्रसाद तम्बोली के निर्देशन में जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का आरम्भ किया गया। इस अभियान में आज प्राधिकरण स्टॉफ द्वारा मोबाईल वेन के माध्यम से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पहूॅच कर समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या, मौताणा, इत्यादि कई सामाजिक बुराईयों को दूर करने में सरकार का सहयोग करने की अपील की। साथ ही बालिका दिवस मनाने के उद्धेश्य को निरूपित िंकया। उपस्थित आम जन को प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी समझाईश के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु अपील की। प्रि-काउंसलिंग: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दलोट के वसूली सम्बन्धि मामलों में प्रि-काउंसलिंग करवाई गई। जिसमें उपस्थित बकायादारों और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से उपस्थित विभागीय अधिकारीगण के मध्यम समझाईशवार्ता कराई जाकर कुल 70 मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।