प्रतापगढ़

बाल अधिकारों के हनन पर हमें दे सूचना, होगी तुरन्त कार्यवाही – नकवी बच्चो की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता – नकवी बाल अधिकारो के संरक्षण के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

बाल अधिकारों के हनन पर हमें दे सूचना, होगी तुरन्त कार्यवाही – नकवी

बच्चो की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता – नकवी

बाल अधिकारो के संरक्षण के लिए जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतापगढ़ 18 फरवरी। प्रदेश की लगभग आधी आबादी 18 वर्ष से कम उम्र के हमारे बच्चों की है। जब तक उनकी सुरक्षा, विकास एवं पोषण को हम सुनिश्चित न कर ले तब तक राष्ट्र का सही विकास सम्भव नहीं है। बाल अधिकारों का संरक्षण प्रशासन एवं सरकार की पहली प्राथमिकता है, आप अपने आस-पास कहीं भी किसी बच्चे का शोषण या उपेक्षा होते हुए देखे तो तुरन्त सरकार की हेल्प लाइन 1098 पर फोन करे या आयोग को सुचित करें। राजस्थाल बाल आयोग बच्चो के लिए सदैव तत्पर है, हम तुरन्त कार्यवाही को सुनिश्चित करवाएंगे। उक्त विचार राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राजस्थान सरकार, जयपुर की सदस्य एवं पोक्सो प्रभारी नुसरत नकवी ने प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन नई दिल्ली, बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ एवं गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संरक्षण विषय पर जन संवाद में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

नकवी ने कैलाश सत्यार्थी फाउण्डेशन द्वारा जनजाति बाहूल्य क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए प्रतापगढ़ को बाल मित्र जिला बनाने हेतु सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं से अपील की। कायक्रम की अध्यक्षता कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन नई दिल्ली के निदेशक राजीव भारद्वाज ने करते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के दो पुलिस थानो को प्रथम चरण में बाल मित्र बनाने के साथ जिले में बाल श्रम एवं बाल शोषण के विरूद्ध स्वयं सेवी संगठन गायत्री सेवा संस्थान के साथ कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़ के अध्यक्ष जगदीश पुरोहित ने जन संवाद के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, जिले में बाल अधिकारों के जुड़े मामले से आयोग को अवगत करवाया। कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टी.आर. आमेटा ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पंचायत विकास अधिकारी प्रतापगढ़ पवन तलाईच, पुलिस विभाग से आए रशिद मोहम्मद, बाल कल्याण समिति सदस्य कमलसिंह गुर्जर, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ललित गांधी एवं गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी ने भी विचार प्रकट किए।

जन संवाद मंे जिले के विभिन्न पंचायतों से आए जन प्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संगठनो के प्रतिनिधियों ने बच्चो से जुड़ी परिवेदनाओं को आयोग एवं प्रशासन से सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के प्रतिनिधी, जनप्रतिनिधी, चाइल्ड हेल्प लाइन प्रतापगढ़, विभिन्न पुलिस थानो के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, वल्र्ड विजन एवं कट्स संस्थान सहित समुदाय के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री सेवा संस्थान के नितिन पालीवाल एवं धन्यवाद जिला प्रभारी रामचन्द्र मेघवाल ने किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button