बाल अधिकारो पर कल 18 सितम्बर को प्रतापगढ़ पंचायत के जनप्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशिक्षण

प्रतापगढ़ ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति अभिनव कार्यक्रम कल 18 सितंबर को होगा आयोजित, पंचायत के समस्त सरपंच होंगे सम्मिलित
प्रतापगढ़l भारत सरकार द्वारा संचालित समेकित बाल संरक्षण योजना अंर्तगत गठित होने वाली ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सशक्तिकरण की दिशा में बाल अधिकारिता विभाग, प्रतापगढ़ ज़िला बाल संरक्षण इकाई एवम् गायत्री सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है l
कल दिनांक 18 सितंबर 2023 को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित गीता भवन, दीपेश्वर महादेव प्रांगण में सुबह 11 बजे प्रतापगढ़ ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति के अभिनवन कार्यक्रम का आयोजन होगा l
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष व स्थानीय प्रधान रमेशचंद्र मीणा करेंगे l कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ गजेंद्र गोइल, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग टी.आर. आमेटा, गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर से नितिन पालीवाल संबोधित करेंगे l कार्यक्रम ब्लॉक स्तरीय समिति के समस्त सदस्य, समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवमं स्वयं सेवी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।