चित्तौड़गढ़

बाल योन हिंसा के विरुद्ध अभियान। नवाचार संस्थान

Chautha Samay @ Kapasan News

बाल योन उत्पीडन को रोकने के लिये हमें हर स्तर पर प्रयास करने होंगे, उक्त विचार नवाचार संस्थान के सचिव एवं नेशनल यूथ अवार्डी अरुण कुमावत ने यूनीसेफ एवं नवाचार संस्थान की युवा पहल परियोजना के तहत युवा स्वयं सेवकों के साथ आयोजित अभियान के समापन के अवसर पर रा.उ.मा.वि. दामाखेडा में व्यक्त किये |
नवाचार संस्थान समन्वयक सुमन दाधीच ने बताया कि बाल योन हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत जानो, बोलो और करो के सिद्धांत पर बाल योन हिंसा क्या हे, बाल योन हिंसा के प्रकार, बाल योन हिंसा कोंन – कोंन कर सकता हे, बाल योन हिंसा की गंम्भीरता, बाल योन हिंसा से बचाव के उपाय, बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये कार्यरत मुख्य तंत्र सम्बन्धी जानकारी कपासन, पंचायत समिति के चयनित रा.उ.मा.वि. बालारडा, बामनिया, उमंड, रुपाखेडी एवं दामाखेड़ा के विद्यालयों में अभियान के तहत संस्थान की टीम के साथियों द्वारा बालक – बालिकाओं को उपरोक्त जानकारियां प्रदान की गई, अभियान का आयोजन 22 से 24 दिसंबर तक किया गया |
अभियान की गतिविधयों में चयनित विद्यालयों से ललिता लड्ढा, अम्बिकाप्रशाद जायसवाल, नारायणलाल जाट, दिलीपकुमार उपध्याय, महेशचन्द्र भट्ट, दिलीप बारेगामा, चंद्रप्रकाश दाधीच, बद्रीलाल विजयवर्गीय, मालती उपाध्याय, गोपाल नामधार, महबूब खां पठान एवं स्टाफ के अन्य साथियों का सहयोग प्राप्त हुवा, इसके साथ ही संस्थान से समन्वयक सुमन दाधीच के नेत्रित्व में सुनीता बुनकर, सन्तोष कीर, कन्हेयालाल कीर, राधेश्याम पाराशर ने सहयोग प्रदान किया |

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button