बाल विवाह की सुचना देने पर 1100 रुपए का नक़द इनाम, प्रतापगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने नई पहल

बाल विवाह की सूचना देने वाले को मिलेगा 1100₹ का पुरस्कार- मीणा
(बाल विवाह मुक्त प्रतापगढ़ हेतु ज़िला प्रशासन एवम् स्वयं सेवी संस्थाओ की सामूहिक पहल)
प्रतापगढ़ l अक्षय तृतीया एवम् पीपल पूर्णिमा को संभावित बाल विवाह को रोकने हेतु ज़िला प्रशासन प्रतापगढ़ सतर्क है l बाल विवाह की रोकथाम हेतु आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन प्रतापगढ़ एवम् गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा नवाचार करते हुए आज से विशेष अभियान संचालित किया है जिसके तहत बाल विवाह की पूर्व सूचना साझा करने वाले व्यक्ति 1100 रुपए नक़द पुरुस्कार दिया जाएगा l साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उक्त विचार ज़िला कलेक्टरेट सभागर प्रतापगढ़ में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुर्गा शंकर मीणा ने बाल विवाह की रोकथाम हेतु जारी पोस्टर का विमोचन करने के पश्चात् व्यक्त किए l इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग टी. आर. आमेट ने जानकारी देते हुए बताया की बाल विवाह की सूचना किसी भी व्यक्ति द्वारा पुलिस हेल्प लाइन के साथ इस फोन नंबर 9610386409 पर भी दी जा सकती है l बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक नेहा माथुर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फ़ाउण्डेशन, गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के जिला प्रभारी रामचन्द्र मेघवाल ने भी विचार प्रकट किए l इस अवसर पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट से लोकेंद्र सिंह झाला, चाइल्ड लाइन से शांति लाल मीणा, गायत्री सेवा संस्थान से पूजा राजपूत, दिलखुश मीणा आदि उपस्थित रहे l