बिजली कटौती को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भीम आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में दिया तहसीलदार को ज्ञापन

बिजली कटौती को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा व भीम आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में दिया तहसीलदार को ज्ञापन
जिले के अरनोद कस्बे में अनियमित व असमय बिजली कटौती से आमजन को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के संबंध में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक शानू हाडा ने बताया कि अभी वर्तमान समय मैं बोर्ड एवं लोकल बच्चों की परीक्षाएं चल रही हे और राज्य में शादी ब्याह मेले के कार्यक्रम भी चल रहे हैं ऐसे समय में बिजली की आवश्यकता ज्यादा रहती है। विशेषकर रात्रि में बच्चों को पढ़ने व शादी समारोह मेला कार्यक्रम आयोजन के लिए तो बिजली की अति आवश्यकता रहती है। लेकिन राज्य में पिछले कुछ दिनों से अनियमित व असमय बिजली कटौती की जा रही है जिससे गांव शहरों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा पूर्ण तैयारी नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है रात्रि समय में बिजली नहीं आने से आए दिन लूटपाट डकैती चोरी जैसी घटनाएं बढ़ रही है शादी ब्याह व मेला कार्यक्रम में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आगामी माह मैं आदिवासी क्षेत्र के गौतमेश्वर सीता माता बेणेश्वर धाम जैसे कई स्थानों पर लगातार 6 -7 दिनों तक मेलो का आयोजन होना है जहां बिजली की आवश्यकता का होना आवश्यक है भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा यह मांग पत्र प्रस्तुत कर निम्न निवेदन करते है कि पढ़ने वाले बच्चों की बोर्ड वह लोकल परीक्षा शादी-ब्याह मेला आदि कार्यक्रम के होने से रात्रि समय बिजली कटौती बिल्कुल नहीं की जावे अगर कोयले की कमी से बिजली उत्पादन में कमी आ रही हो तो बिजली कटौती दिन में की जाए राज्य में जहां-जहां पवन ऊर्जा के पंखे लगे हुए हैं जिनकी बिजली सप्लाई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में की जा रही इन पवन ऊर्जा से उत्पादन हो रही बिजली से वहां के स्थानीय लोगों को बिजली सप्लाई कराई जावे निवेदन है कि उक्त गंभीर समस्याओं का स्थानीय समाधान कराया जाकर अनियमित ए व असमय बिजली कटौती को बंद करवाएं आमजन का राहत प्रदान कराई जावे।
ज्ञापन देने में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा भील प्रदेश शानू जिला सहयोग भीम आर्मी जिला अध्यक्ष गोविंद मेघवाल कवर भील बाला राम भील दिनेश भील गौतम खराड़ी नानूराम दिलीप भीम आर्मी जिला मंत्री दशरथ धनराज सरपंच उदय लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।