बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर किया विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ़ । जिले के रठांजना में रोजाना हो रही अनियमित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव रठांजना के ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसकी सूचना रठांजना थाने को मिली तो थानाधिकारी मय जाप्ता लेकर जीएसएस पहुंचे जहा पर ग्रामीणों से समझाई की गई लेकिन ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ही घेर लिया व कहा की क्षेत्र में आए दिन इतनी चोरिया हो रही हे अभी तक चोर हाथ नही लगे और ऊपर से विद्युत विभाग के द्वारा अनियमित रात्रि में पांच पांच घण्टे बिजली काट दी जाती है ऐसे में क्षेत्र में चोरियों की वारदाते और बढ़ सकती है। जिस पर थाना अधिकारी ने ग्रामीणों से समझाई की लेकिन ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे जिसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आकर आश्वाशन दिया और कहा की लॉड शेडिंग की कारण बिजली की कटौती आगे से की जा रही है हम आगे इसकी सूचना कर बिजली कटौती से जल्द निजात दिलाने को कहा एवं थानाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की हम पूरी मेहनत कर रहे है आप भी सतर्क रहे जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफलता हाथ लगेगी।