बिरसा मुंडा स्टेडियम सेवना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊंठेल पंचायत ने मारी बाजी

बिरसा मुंडा स्टेडियम सेवना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊंठेल पंचायत ने मारी बाजी
1 फरवरी से 9 फरवरी के बीच बिरसा मुंडा स्टेडियम सेवना में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में
कुल 32 टीमों ने भाग लिया था कुल 12 ओवर का मैच था शिवनारायण टीम ने पहले खेलते हुए 106 रन का लक्ष्य रखा था जिसको उठेला टीम द्वारा 106 रन 9 ओवर में जीत लिए ।
आयोजन समिति द्वारा 21000 रुपए प्रथम एवं ₹11000 द्वितीय टीम का पुरस्कार रखा गया था।
फाइनल मुकाबला बिरसा मुंडा टीम सेबना वर्सेस उठेल पंचायत टीम के बीच में हुआ जिसमें उठेल टीम प्रथम स्थान पर रही एवं बिरसा मुंडा सेवना टीम द्वितीय स्थान पर रही।
उठेला टीम में
कप्तान प्रदीप मईडा उप कप्तान प्रशांत कटारा कोच बहादुर मईडा मैन ऑफ द मैच प्रशांत कटारा, भरत, विक्रम डामोर, मनीष निनामा, हरीश निनामा, राकेश, अनिल खजुरिया, दीपक, समरथ कटारा, राजेश कटारा, बंसीलाल, श्रवण, अशोक निनामा, प्रभु लाल खिलाड़ियों ने भाग लिया।