बीजेपी v/s कांग्रेस के बीच व्यापारी व आमजन का मरण अपने लाभ के लिए करवाते फिरते बंद अपना लाभ सिद्ध होते ही हो जातें हैं गायब
बीजेपी v/s कांग्रेस के बीच व्यापारी व आमजन का मरण अपने लाभ के लिए करवाते फिरते बंद अपना लाभ सिद्ध होते ही हो जातें हैं गायब।
आमजन का इन बंद करवाने वालों से सवाल है कि तब कहां थे जब आप की पार्टी के नेता दूसरी पार्टी का झंडा बुलंद करने चले गए थे तब आप लोगों ने आमजन की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ मोर्चा क्यों नहीं खोला ??
प्रतापगढ़ जी हां आप सही समझ रहे हैं प्रतापगढ़ है जहां अपना लाभ साधने के लिए करवाया जाता है बंद प्रतापगढ़ जिले की दुकानों को और दिखाया जाता है अपना वर्चस्व क्या व्यापारी एवं आमजन इन पार्टी पॉलिटिक्स के बीच में ही पिस्ता रहेगा जरूरत है आमजन एवं व्यापारी बंधुओं को ऐसे बंद के खिलाफ आवाज उठाने की भ्रष्टाचार करें पार्टी पॉलिटिक्स वाले और अपना व्यापार और धंधा बंद करें व्यापारी एवं आमजन क्या यह बंद करवाने वाले 1 दिन के बंद की भरपाई करते हैं। नहीं फिर क्यों व्यापारी सपोर्ट करता है इनको ऐसा भी क्या डर।
प्रशासन को ऐसे अपने लाभ सिद्ध करने के लिए आमजन के गले पर छूरी रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। प्रतापगढ़ जिले की जनता बहुत ही भावुक और भोली-भाली है जिसका लाभ कुछ छुटभैय्ए नेता वक्त बे वक्त उठाते रहते हैं। प्रतापगढ़ जिले का व्यापारी वर्ग व आमजन बहुत ही धार्मिक एवं शांति प्रिय है जिसका नाजायज फायदा उठाया जा रहा है लोकडाउन एवं कोरोनाकाल में पहले से ही इस वर्ग की एवं जिले वासियों की हालत खस्ता है उस हालत से जरा क्या उभरे की आगये भ्रष्टाचार मिटाने प्रतापगढ़ बंद करवाने।