प्रतापगढ़
बीज प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के जिला सहकार सम्मेलन का आयोजन IFFCO एवं IFFDC के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न

प्रतापगढ़। बीज प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रतापगढ़ में जिला सहकार सम्मेलन का आयोजन IFFCO एवं IFFDC के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें सुधीर मान राज्य विपणन प्रबंधक IFFCO जयपुर एवं कृष्ण कुमार संयुक्त निदेशक कृषि प्रतापगढ़, गोपाल योगी सहायक निदेशक कृषि प्रतापगढ़ मुकेश आमेटा IFFCO एवं संतोष चौधरी आई एफ एफ डी सी से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 70 सहकारी समितियों के व्यवस्थापक व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान 3 KVSS व 3 LAMPS के व्यवस्थापक को सराहनीय कार्य करने पत्र प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग एवं योजनाओं की चर्चा की गई एवं आने वाले समय में बीज बिक्री की संभावनाओं पर चर्चा की गई।