प्रतापगढ़
बीपीवीएम की छात्र संघ टीम एक्शन मोड में

प्रतापगढ़ ।बीपीवीएम के छात्र नेता बालु भील ने बताया की राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा अध्यक्ष गौरव ननामा व महासचिव सपना मीणा तथा भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की टीम के द्वारा महाविद्यालय भवन की मरम्मत, रंग रोगन,महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए तथा कक्षा कक्ष में पंखों की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ हीसाथ ही महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत कराया। प्राचार्य ने अतिशीघ्र सभी कार्य करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में महाविद्यालय की जीना, दुर्गा,सुनीता, कृष्णा,संगीता,अंगुरबाला आदि छात्राएं उपस्थित रही।