बीस युवाओं को दिया जाएगा इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण बिरला सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ

बीस युवाओं को दिया जाएगा इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण
बिरला सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। दिनांक 25.11.2021 को चंदेरिया {शीतला माता चौक} पर 20 युवाओं के लिए इलेक्ट्रिशियन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बिरला ग्रुप चंदेरिया के यूनिट हेड श्री सुनील सूद जी द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में बढ़ते अवसरों एवं विकास को देखते हुए विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में युवाओं के लिए बहुत संभावनाएं हैं, इन्हीं का लाभ देने के लिए युवाओं को इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जा रहा है। आपसे उम्मीद है कि आप पूरे विश्वास और गंभीरता से अवसरों का लाभ उठाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सहीराम विश्नोई जी पधारे, जिन्होंने युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रशिक्षण हेतु प्रोत्साहित किया । इसी प्रकार आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री गिरिराज जी द्वारा भी युवाओं को प्रेरित किया गया। नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री कैलाश जी द्वारा भी युवाओं को अपनी क्षमताओं के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रेरित प्रोत्साहित किया गया। संबोधन कार्यक्रम के बाद बिरला समूह के यूनिट हेड श्री सुनिल सूद, सहीराम बिश्नोई एवं गिरीराज जी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिरला समूह से यूनिट हेड श्री सुनील सूद, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सहीराम जी विश्नोई जी आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक श्री गिरिराज जी बिरला समूह के एचआर प्रबंधक श्री अनुज भूतड़ा, सीएसआर से श्री रंजीत जी, मुकेश जी, सत्यदेव व्यास जी, सागर जी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कैलाश पंवार, पार्षद पूरण सिंह वार्ड 59 तथा बालकृष्ण पार्षद भोई खेड़ा उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में पेक्स टीम की संचालक डॉ शालिनी जी सक्सेना द्वारा युवाओं को कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया । श्री सुनील जी सूद ने बताया कि युवाओं को बिरला के इलेक्ट्रीशियन विभाग के अधिकारियों से भी प्रशिक्षण दिया जाएगा वह साथ ही साथ बिरला के विभाग में मौजूद सभी संसाधनों का एक्स्पोज़र भी प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया जाएगा।