बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन

Chautha [email protected] News
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बुधवार 23 फरवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि विभा पाल के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला स्थानीय कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक राकेश तवर ने की मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान भैरू लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मंजू देवी स्वर्णकार पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी उपप्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट सैयद एजाज अली क्षेत्रीय पार्षद महबूब शाह रहे। पुलिस उप अधीक्षक गीता चौधरी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटी को सुरक्षित रखो का नारा भी दिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो पुत्रियों के जन्म पर नसबंदी करवाने वाले महिला पुरुषों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता से गंगा दाधीच ममता शर्मा महिला पर्यवेक्षक राजकुमारी कुमावत एवं उमा शर्मा ब्लॉक सहायक समन्वयक रेणु कंवर राठौड़ कनिष्ठ लिपिक वासुदेव चारण जूनियर अकाउंटेंट रवि कुमार मीणा कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार प्रजापत एवं ब्लॉक समन्वयक नारायण लाल सालवी पूर्व प्राथमिक शिक्षक फतेह सिंह राजेंद्र सुगना पिंकी मीणा विशंभर मीणा कमलेश सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहयोगीन साथिन आदि उपस्थित रहे ।कार्यशाला में नन्ही मुन्नी लगभग एक दर्जन बिटियाओं का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान नन्ही बालिकाओं को टेडीबीयर टोपी सहित आकर्षक उपहार भेंट किए ।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं उत्तम आंगनवाड़ी संचालन में विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि विभापाल ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया। कार्यशाला के समापन पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम कार्यशाला का समापन किया गया।