बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना की आयोजित हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार व उनके संर्वागीण विकास के लिए आयोजित हुई बैठक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना की आयोजित हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार व उनके संर्वागीण विकास के लिए आयोजित हुई बैठक
अधिकारी आपसी समन्वय से बेहतर कार्यक्रम आयोजित करें-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 8 अप्रैल। बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार करने एवं उनके संर्वागीण विकास के लिए महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की 2022-23 वित्तिय वर्ष की जिला कार्य दल की प्रथम बैठक जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुई।
आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम आयोजित करें
जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि आपसी समन्वय से बेहतर से बेहतर वार्षिक कार्य योजनानुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए तथा उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग को जो राशि आवंटित की गई उसे समय पर हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित जिला रैकिंग के लिए मापदंड के अुनसार रैकिंग में सुधार के लिए महिला अधिकारिता विभाग को नियमित रूप से समय पर बैठकों का आयोजन करने एवं बजट के पूर्ण उपयोग के लिए चिकित्सा विभाग को एएनसी जांच में सुधार करने के लिए व जन्म के समय लिंगानुपात एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
संस्थागत प्रसव के साथ ही जिला प्रथम स्थान पर
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी ने बताया कि रैकिंग मापंदड के बिन्दुओं में लिंगानुपात में जिला पहले ही 1000 से अधिक लिंगानुपात वाले जिलों में शामिल है, साथ ही संस्थागत प्रसव के मामले में 99 प्रतिशत संस्थागत प्रसव के साथ ही जिला प्रथम स्थान पर है। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों के निमार्ण के लिए एवं बालिकाओं के स्कुल ड्राॅपआउट में कमी लाने के निर्देश भी दिए।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक व सदस्य सचिव नेहा माथुर ने पिछले वित्तिय वर्ष की विभागीय प्रगति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रेडियो जिंगल्स से प्रसारण करने, महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी कानूनो एवं नियमों की जानकारी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षा सेतु, निःशुल्क आरएससीआईटी/आरएससीएफए, इंदिरा महिला उद्यम शक्ति योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, प्रशासन गांवों के संग अभियान में बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, साथिन क्षमता वर्धन कार्यशाला, अन्र्तमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता, राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता करने, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संवाद व महावारी प्रबंधन एंव स्वच्छता पर आधारित फिल्म पेडमेन प्रदर्शन कार्यक्रम, सुशासन में जिला कलक्टर के पहल पर सुशासन के तहत उड़ान योजना को चिन्हित कर पीपलखूंट व धरियावद उपखण्ड में प्रचार-प्रसार कर पिंक डे कार्यक्रम के आयोजन करने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रगति, किशोरी बालिकाओं के लिए योजना से संबंधित कार्यक्रम, इन्दिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन योजना के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क आरएससीआईटी, आरएससीएफए और आरएससीएसईपी कार्सेज का प्रशिक्षण, अमृता हाट मेले में स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन कर महिलाओं को आर्थिक संबंल प्रदान करने व मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किए गए व्यय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त महावारी प्रबंधन एवं स्वास्थ्य से जुड़ी महात्वाकांक्षी उड़ान योजना के आदिवासी बाहुल्य के पीपलखूंट एवं धरियावद उपखंड में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिमाह कार्यशाला भी आयोजित करने व जिले में वर्ष भर में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना, महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक राजसिंह सिसोदिया, आरसीएचओ डाॅ. दीपक मीना, शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, बाल कल्याण समिति सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिध एवं महिलाओं ने भाग लिया।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा यह रहेगी वार्षिक कार्य योजना
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया कि प्रतिमाह जिले में उड़ान योजना की कार्यशाला में धरियावद/पीपलखूंट परियोजना की 100 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी एवं साथिन (माह के पहले एवं तीसरे सप्ताह में) सम्मिलित होगी। प्रत्येक माह की 24 तारीख को राजकीय अस्पताल में बालिका दिवस का आयोजन होगा, जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर किशोरियों का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजन करने की जानकारी दी।
अप्रैल व मई माह में ये आयोजित होगी गतिविधियां
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ने बताया की विभाग द्वारा जिले में विभिन्न गतिविधियों का माहवार आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में गुड टच एवं बेड टच पर अध्यापकों की कार्यशाला होगी व माह मई में सभी ब्लाॅक पर ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन करने, राजकीय महाविद्यालय में बिटिया की बगिया लगाई जायेगी जिसमे 25 पौधें लगाने, पंचायत स्तर पर कटपूतली/नुक्कड नाटक एवं जागरुकता रथ के आयोजन करने, 28 मई को माहवारी स्वच्छता एवं प्रबन्धन विषय पर महिला सरपंचो, महिला पार्षद एवं जिला परिषद सदस्यों की कार्यशाला के आयोजन करने की जानकारी प्रदान की।
जून माह में ये आयोजित होगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण पर ए.एन.एम. एवं आशा और सुपरवाईजर की कार्यशाला करने, जिला स्तर पर विधिक साक्षरता कैम्प का आयोजन करने की जानकारी दी।
जुलाई व अगस्त माह में ये आयोजित होगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि जुलाई माह में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, ब्लाॅक स्तर पर बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह रोकथाम पर रैली का आयोजन, विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अगस्त माह में सभी ब्लाॅक पर ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स बैठक, जिला स्तर पर बालिका शिक्षा, बालिका स्वास्थ्य एवं बाल विवाह रोकथाम पर रैली का आयोजन, ग्राम स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सितम्बर व अक्टूबर माह में ये आयोजित होगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में जिला स्तर पर साथिनों के लिये वित्तीय साक्षरता कैम्प करने, जिला स्तर पर साथिनों के लिये प्राथमिकी उपचार प्रशिक्षण, जिला स्तर पर जागरुकता रथ एवं नुक्कड नाटक का आयोजन करने व अक्टूबर माह में ब्लाॅक स्तर पर साथिनों के लिये वित्तीय साक्षरता कैम्प करने, ब्लाॅक स्तर पर साथिनों के लिये प्राथमिकी उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम करने, ब्लाॅक स्तर पर जागरुकता रथ एवं नुक्कड नाटक का आयोजन करने, अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम के तहत ग्राम स्तर पर एक दिया बेटी के नाम का आयोजन करने, ब्लाॅक स्तर पर किशोरियों का शैक्षणिक भ्रमण, निबन्ध, पोस्टर एवं कविता लेखन प्रतियोगिता करने, ग्राम स्तर पर महिलाओं के अधिकारों के लिये प्रभात फेरी व ब्लाॅक स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करने की जानकारी दी।
नवम्बर व दिसम्बर माह में ये आयोजित होगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि जिला स्तर के छात्रावासों में दिया बनाओ प्रतियोगिता, राजकीय विद्यालय में महिलाओं से संबन्धित मुद्दों पर नाटक प्रतियोगिता व दिसम्बर माह में जिला स्तर पर विधिक साक्षरता कैम्प का आयोजन करने, मातृ एवं शिशु पोषण पर कार्यशाला करने, ग्राम स्तर पर किशोरियों के लिये खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करने, पंचायत स्तर पर कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड नाटक का आयोजन करने की जानकारी दी।
जनवरी से मार्च माह तक ये आयोजित होगी गतिविधियां
उन्होंने बताया कि इसी तरह से जनवरी माह में जिला स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्कूल/महाविद्यालय काउंसलिंग सेषन, ब्लाॅक स्तर पर बिटिया की बगिया, ग्राम स्तर पर बेटी जन्मोत्सव का आयोजन, जिला चिकित्सालय में लक्ष्मी बिटिया वार्ड का उद्घाटन व फरवरी माह में जिला स्तर पर महिला कानूनों तथा विभागिय योजनाओं के संबन्ध में क्विज, साथिनों का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण, ग्राम स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर किशोरी बालिकाओ का स्वास्थ्य परिक्षण, ग्राम स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर खेल-कूद का आयोजन, स्लोगन, पेन्टिंग एवं लघु कथा प्रतियोगिता का आयोजन व माह मार्च में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने की जानकारी दी।