बेयरफुट हेल्थ वर्कर प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

Chautha [email protected] News
कपासन
आम जनता के जागरूक होने पर ही हम कोरोना महामारी से मुक्ति पा सकते हैं उक्त विचार कपासन पंचायत समिति के प्रधान भेरूलाल चौधरी ने महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित बेयरफुट हेल्थ वर्कर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में व्यक्त किए, प्रधान ने पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दामाखेड़ा, बालारडा एवं रूपाखेड़ी से आये चयनित वॉलेंटियार्स से आह्वान किया कि सरकार के प्रयासों को ताकत देने के लिए इसी प्रकार से हर गांव में टीम बनाकर कोरोना वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है।
मेवाड़ जन अधिकार मंच एवं कासा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में बेयरफुट हेल्थ वर्कर के लिऐ आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र से आए 33 वोलेंटियर्स की सहभागिता रही संदर्भ व्यक्ति डॉ. धीरज कुमावत ने कोविड -19 के विभिन्न वेरिएंट, प्रमुख लक्षण, बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रमुख उपाय, रोगी की स्क्रीनिंग, आवश्यक सावधानियां, सरकार की योजनाऐं, होम कोरेंटेन सावधानियों आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम अधिकारी सुमन दाधीच ने बेयरफुट हेल्थ वर्कर की भूमिका और दायित्वों और उनको उपलब्ध करवाई गई सामग्री के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की गईं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेशचंद्र गोस्वामी ने भी सहभागियों को संबोधित किया कार्यक्रम के अन्त में नवाचार संस्थान के सचिव अरुण कुमावत ने संस्थान के प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुवे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के समापन पूर्व सभी सहभागियों को कोरोना से बचाव हेतु सामग्री वितरित की गई, सुमन दाधीच कासा वोलेंटियर ने बताया कि चयनित ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सामग्री का वितरण किया गया है । कार्यक्रम के दौरान मेवाड़ जन अधिकार मंच के प्रतिनिधि अनिल टेलर ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुवा और शाम 4 बजे समाप्त किया गया ।