बेरोजगार भत्ता के लाभार्थी प्रषिक्षण से संबंधित जानकारी 25 दिसम्बर तक भिजवाएं

बेरोजगार भत्ता के लाभार्थी प्रषिक्षण से संबंधित जानकारी 25 दिसम्बर तक भिजवाएं
प्रतापगढ़, 13 दिसम्बर। जिले में 1 जनवरी 2022 से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (स्नातक बेरोजगार भत्ता योजना) संषोधित स्वरूप में लागु होगी। पुरूष लाभार्थियों को 4000 रू प्रतिमाह एवं महिला लाभार्थियों को 4500 प्रतिमाह भत्ता मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे स्नातक आषार्थी जिन्होंने तकनीकि डिप्लोमा/बीटेक/नर्सिग कोर्स या न्यूनतम तीन माह एवं उससे अधिक अवधि का डिप्लोमा या आरएससीआईटी/आरएसएलडीसी से कौषल प्रषिक्षण प्राप्त कर रखा हैं, उन्हें राजकीय कार्यालयों में 4 घण्टे प्रतिदिन ईन्र्टषिप करनी होगी तथा जिन आषार्थियों ने उपरोक्त प्रषिक्षण प्राप्त नहीं कर रखा हैं उन्हें आरएसएलडीसी से कौषल प्रषिक्षण प्रदान कराया जाएगा तथपष्चात ईन्र्टषिप करनी होगी। उन्होंने बताया कि ईन्र्टषिप तथा कौषल प्रषिक्षण अवधि में आषार्थियों को भत्ता मिलता रहेगा। जिन आषार्थियों कों वर्तमान में भत्ता मिल रहा हैं उन्हें प्रषिक्षण संबंधी उपरोक्त जानकारी 25 दिसम्बर से पूर्व जिला रोजगार कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी। यह सुचना कार्यालय को डीईओडाॅटपीटीजीडाॅटईएमपीएटदरेटराजस्थानडाॅटजीओवीडाॅटइन