होम

बेख़ौफ कर रहा बाइक की सवारी, मोरका फंटे पर फंसा जावद पुलिस के जाल में, इस नशीले प्रदार्थ के साथ पकड़ाया ग्राम दुदरसी का जीवराज | The News Day

नीमच
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी अजीत तिवारी के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध गांजे का परिवहन करते एक बाइक सवार को पकड़ने में सफलता हासिल की।
जानकारी के मुताबिक जावद पुलिस टीम ने एक सूचना पर मोरका फंटे पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पिपलिया रूण्डी तरफ से एक सुजुकी मोटर साईकिल क्रमांक आरजे/09/एम/7241 पर सवार एक व्यक्ति को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास छिपाकर ले जाया जा रहा 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
वहीं नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जीवराज पिता नन्दराम पाटीदार 51 साल निवासी ग्राम दुदरसी थाना बघाना का होना बताया। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
इनकी रही कार्यवाही-
उक्त कार्यवाही उनि. परमानंद गिरवाल, सउनि. विरेन्द्रसिंह बिसेन, प्रआर. सौरभ सिंह सेंगर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, चितरंजन पाण्डेय, आर.रविन्द्र पाटीदार, रामनारायण, मआर.मोनिका पंवार द्वारा की गई।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button