बैंसला के युवाओं ने की मानवता की मिसाल पेश | The News Day


रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव बैसला में आज एक असहाय एवं मजबूर घूमती हुई नजर आई प्रथम दृष्टया औरत भूखी प्यासी नंगे पैर ठंड से ठिठुरते रोती बिलखती नजर आए उक्त औरत को असहाय देख बैंसला गांव के समाजसेवी पवन रावत एवं मुकेश धनोतिया द्वारा उक्त महिला को ढाढस बधायां एवं सांत्वना दी एवं सबसे पहले उससे खाना खिलाया एवं उसे ठंड से ठिठुरते देख गर्म कपड़े स्वेटर और कंबल दिए फिर उस महिला से रोने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पुष्पा बाई पति देवी लाल भील बडोली घाटा होना बताया उक्त औरत के 2 पुत्र होना भी बताया बड़े पुत्र का नाम किशन छोटे का नाम चंदू एवं पति द्वारा दूसरा विवाह कर उसे घर से भगा देना बताया जिस पर समाजसेवी श्री पवन रावत एवं मुकेश धनोतिया द्वारा रामपुरा थाना पर थाना प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह जी चौहान को सूचित कर जानकारी दी एवं डायल हंड्रेड के माध्यम से रामपुरा थाने के सुपुर्द किया गया