होम

बैतूल में कुत्ते के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग #1 super – The News Day

बैतूल में कुत्ते के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग #1 super – The News Day

बैतूल। मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Baitul) जिले में एक कुत्ते के जन्मदिन पर (Birthday of the Dog) उसका जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया गया, उसे फूलों की माला पहनाई गई (Garlanded with Flowers) तो उसके होर्डिंग (Hording) भी लगाए गए। होर्डिंग में कुत्ते के साथियों की तस्वीरों को भी चस्पा किया गया है, कुत्ते के साथियों के नाम गुदगुदाने और हंसाने वाले हैं।

बैतूल जिले के मुलताई कस्बे में ‘वफादार’ नामक कुत्ते का उसके मालिक ने धूमधाम से जन्मदिन मनाया। कुत्ते के जन्मदिन पर होर्डिंग भी लगाए गए, इसमें ‘वफादार’ की तस्वीर के साथ उसके साथियों की तस्वीरें भी हैं। कुत्ते के साथियों की तस्वीर के साथ उनके नाम भी दर्ज हैं। वफादार के साथियों के नाम दलबदलू, धोखेबाज, चापलूस, खुजली, पहचानो कौन, छर्रा, झांकीबाज, फेंकोलाल और मौका परस्त जैसे हैं। यह नाम चर्चा का विषय बने हुए हैं।

जो प्‍यार में सफल नहीं हो पा रहे, पढ़े आज का राशिफल, बदल सकती है किस्‍मत

कुत्ते के जन्मदिन पर हुए आयोजन और उसके होर्डिंग की हर तरफ चर्चा है, क्योंकि कुत्ते के साथियों के नाम ऐसे है जो सियासत के गलियारों में आमतौर पर सुनाई देते है, वहीं बर्थ-डे डॉगी के मालिक नान्चू अग्रवाल इसे अपने पालतू कुत्ते के बर्थडे पर लगाया गया सामान्य होर्डिंग बता रहे हैं, जबकि लोग इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे अनिल सोनी ने कहा कि यह बैतूल में कुत्ते के जन्मदिन पर लगे होर्डिंग मौजूदा राजनीति समेत उन लोगों पर कटाक्ष है जो अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए कतिपय नेताओं के आगे-पीछे घूमते हैं। Cs

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर ब्लाक मुख्यालय मुलताई के व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैण्ड पर लगाया गया डॉगी के जन्मदिन और उसके बधाईकर्ता 11 पालतू कुत्तों का यह होर्डिंग इन दिनों खासी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर होर्डिंग की तस्वीर वायरल हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही एक कुत्ते के जन्मदिन के जश्न पर आयोजन हुआ हो और होर्डिंग लगाया गया हो, मगर यह ठीक वैसे ही है जैसे नेताओं के आगमन और स्वागत पर लगाए जाते हैं। कुत्तों का मुखिया फूल मालाएं पहने हुए है, तो साथी भी खड़े हैं। यह होर्डिंग उन लोगों पर तंज है जो नेताओं की चापलूसी करते है। इस कुत्ते को तस्वीर में उसके साथी ठीक वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे नेताओं के स्वागत में उमड़ पड़ते हैं। कुल मिलाकर यह होर्डिग और कुत्ते का जन्मदिन वर्तमान दौर के नेताओं के चापलूसों पर हमला करने वाला है।

Share: The News DayWa web

कुत्ते के जन्मदिन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button