बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में सिद्धार्थ कुमावत में जीता कांस्य पदक

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन।
कपासन नगर के सिद्धार्थ कुमावत ने जयपुर में आयोजित बॉडिटेक क्लासिक ओपन जूनियर मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग के 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिद्धार्थ कुमावत ने राष्ट्रीय स्तर की उक्त प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता में देशभर के 457 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के निदेशक अमित चौहान, प्रवीण चौहान, प्रेम शर्मा ने कुमावत को कांस्य पदक, प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो एवं 3100 रुपए का चैक पारितोषिक स्वरूप प्रदान किया है इस कामयाबी का श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता एवं कोच इरफान खान को दिया है। कुमावत के नगर आगमन पर इनका अभिनंदन पक्षी प्रेमी उज्ज्वल दाधिच, चत्तर सिंह, कैलाशपुरी ,शैलेश कुमार, नीरज सुथार ,अजय मोची ,पंकज कुमावत , केतन नंदवाना, पुनीत नंदवाना ,नासिर खान ,मानवेंद्र कुंतल, प्रियल सिरोया, प्रांजल कोठारी, दीक्षा ,ममता मारू, रमेश माली ,तनिष्क ,राहुल मीणा अमित कुमार ,गोपाल, रवि, सचिन, मिथिलेश आदि ने अभिनंदन किया।
कुमावत ने बताया कि अब वह अग्रिम प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं।