बोरी में नरेगा कर्मी व आमजन ने काढ़ा पिया, जिले में 121 कोरोना पॉजिटिव केस

बोरी में नरेगा कर्मी व आमजन ने काढ़ा पिया,
जिले में 121 कोरोना पॉजिटिव केस
प्रतापगढ़ 28 जनवरी। आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बोरी प्रतापगढ़ में नरेगाकर्मी, मेट, हेमलता गुर्जर, सहायक सचिव हरीश शर्मा के सहयोग से आयुर्वेद विभाग के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में डॉ रेखा लबाना ने आयुर्वेदिक काढ़ा इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काढ़ा बनाकर पिलाया एवं कोवीड 19, मौसमी बीमारी की जानकारी दी एवं वैलनेस सेंटर पर खून पेशाब, शुगर आदि की जांच निशुल्क की गई।
आयुर्वेदिक काढ़ा पीने के दौरान 70 नरेगाकर्मी एवं उनके परिवार वालों को 500 जनों को काढ़ा पिलाया गया।
जिले में 121 कोरोना पॉजिटिव केस
प्रतापगढ़ 28 जनवरी। शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 121 नये कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 1169 कोरोना के पाॅजिटिव एक्टीव केस हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आज प्रतापगढ़ शहर में 36, प्रतापगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 52, अरनोद में 23, धरियावद में 6, पीपलखूंट में 0 व छोटीसादड़ी में 4 केस कोरोना पाॅजिटिव मिले है। सूचना के अनुसार आज 304 को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक 2807 कोरोना के पाॅजिटिव केस मिले व आज दिनाक तक कुल 1636 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।