ब्रह्माकुमारीज सिंगोली सेवाकेंद्र पर हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिंगोली सेवा केंद्र पर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया सेवाकेंद्र में सभी भाई बहनों ने इकट्ठे होकर परमात्मा की याद में राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया तथा रावतभाटा सेवाकेंद्र संचालिका बीके अंकिता दीदी ने सभी को रक्षाबंधन पर्व का महत्व बताया की रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मनुष्य अपनी बुराइयों को छोड़कर पवित्रता के मार्ग पर चलें तथा इंसान आज स्वार्थ में लीन होकर अपना कर्तव्य भूल चुका है इसलिए अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर हर काम करें तो जीवन श्रेष्ठ बनता जाएगा
साथ ही उन्होंने सुख समृद्धि और रक्षाबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि सुख हर इंसान को चाहिए पर सुख कैसे मिले इस दिशा में हम को सार्थक प्रयास करना होगा रक्षाबंधन की सबसे अधिक आवश्यकता स्वयं के लिए है
बहन अंकिता ने कहा कि आज श्रेष्ठ समाज के साथ-साथ मानसिक शांति संपूर्ण सुख समृद्धि और जीवन जीने के लिए कर्तव्य निष्ठा व्यवहार आवश्यक है ।आध्यात्मिक ज्ञान सर्वश्रेष्ठ ज्ञान है आध्यात्मिकत ज्ञान से ही सुख और शांति की प्राप्ति होती है।
अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से आई हुई राखियां सभी को बांधकर तिलक लगाकर परमात्मा वरदान कार्ड दिए गए और सभी को मिठाई खिलाकर सबका मुख मीठा किया गया और सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं और बधाइयां दी इस अवसर पर सिंगोली सेवा केंद्र संचालिका बीके सीमा, रावतभाटा सेवा केंद्र से बीके लवीना व अन्य भाई बहन उपस्थित रहे।