होम

ब्राउन शुगर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्तराष्ट्रीय बाजार में 110 ग्राम ब्राउनशुगर की कीमत करीब 10 लाख रूपये | The News Day

ब्राउन शुगर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्तराष्ट्रीय बाजार में 110 ग्राम ब्राउनशुगर की कीमत करीब 10 लाख रूपये

ब्राउन शुगर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्तराष्ट्रीय बाजार में 110 ग्राम ब्राउनशुगर की कीमत करीब 10 लाख रूपये

रठाजना। 110 ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्तराष्ट्रीय बाजार में 110 ग्राम ब्राउनशुगर की कीमत करीब 10 लाख रूपये।

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम , तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पर्बतसिंह वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में हेमन्त कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रठांजना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा दिनांक 10.12.2021 को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है ।

ब्राउन शुगर के साथ

खंड स्तरीय मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर अरनोद में समय पूर्व ही चिकित्सक नदारद, विकलांग जन चिकित्सक के लिये भटकते रहे

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही : दिनांक 10.12.2021 को थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ की टीम द्वारा दौराने गश्त के मौजा लालपुरा रेतम नदी पुलिया पर पहुंचे जहां पर सामने सनावदा की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया।

जिसको टीम द्वारा रोककर अपना नाम पता पूछा तो अपना नाम आबिद पिता अब्बास खाँ मुसलमान उम्र 28 साल निवासी कनोरा थाना रठांजना का होना बताया जिसकी तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम ब्राउनशुगर मिली जिस पर अभियुक्त द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के परिहवन करने से अवैध ब्राउनशुगर को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 150/2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान मानसिंह उनि थानाधिकारी थाना धोलापानी के द्वारा किया जा रहा है । जब्तशुदा ब्राउन शुगर की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रूपये है । धारा 8/21 गिरफ्तार आरोपी का नाम पता : 1 आबिद पिता अब्बास खाँ निवासी उम्र 28 साल निवासी कनोरा। ब्राउन शुगर के साथ

ब्राउन शुगर के साथ 1 गिरफ्तार

थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ पुलिस टीम के सदस्यः हेमन्त कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रठांजना, लक्ष्मण सिंह सउनि पुलिस थाना रठांजना, प्रेमलाल हैड कानि नम्बर 225 पुलिस थाना रठांजना, राजपाल सिंह हैड कानि नम्बर 432 पुलिस थाना रठांजना, सोरभ चालक कानि 824 पुलिस थाना रठांजना, मांगीलाल कानि 85 पुलिस थाना रठांजना

ब्राउन शुगर के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार, अन्तराष्ट्रीय बाजार में 110 ग्राम ब्राउनशुगर की कीमत करीब 10 लाख रूपये।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button