मंदसौर

ब्राह्मण महाकुम्भ समागम का आयोजन मंदसौर कृषि उपज मंडी में 10 सितंबर को

अभी भी समय है, समाज के आह्वाहन पर एक हो जाओ, नही तो आने वाली पीढियां हमे ही कौसेगी : -ऋतिक शर्मा (लुनाहेड़ा)

मंदसौर। शहर में 10 सितम्बर 2023 रविवार को ब्राह्मण महा समागम का आयोजन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में प्रातः 10.30 बजे भव्य रूप से होने जा रहा है। जिसकी व्यपाक तैयारियां पूरी हो चुकी है। राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जितेंद्र व्यास ने बताया की इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात, हरियाण,उत्तरप्रदेश आदि राज्यो प्रदेशो के ब्राह्मण,साधु संत एकत्र होंगे,ब्राह्मण महा समागम का आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना मध्यप्रदेश के द्वारा किया जा रहा है।ब्राह्मण महा समागम समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया था,प्राचीन समय से ही ब्राह्मणों का समाज मे उचित ओर एक सम्मानीय ओहदे वाला सम्मान रहा है। लेकिन अब सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज की ओर अपना पूरा ध्यान नही देते हुए ब्राह्मण समाज के लोगो तक कोई भी योजना या किसी भी तरह के लाभ नही मिलने के कारण समाज हमेशा पिछड़ता जा रहा है इसलिए इस तरह के आयोजन की आवश्यकता होती है।

अभी भी समय है, समाज के आह्वाहन पर एक हो जाओ, नही तो आने वाली पीढियां हमे ही कौसेगी की हमारे बाप-दादाओं ने हमारे लिए कुछ नही किया ऐसा हमारे आने वाले कहेंगे।

ब्राह्मण महा समागम में लगभग एक लाख ब्राह्मणों के एकत्र होने के कयास लगाए जा रहे है। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए सभी समाजजन ने वाहन रैली निकाल कर ,पिले चावल बाटकर निमंत्रण ,गांव गांव टोली बनाकर,सोशल मीडिया के माध्यम से निमंत्रण दिए गए है ,ब्राह्मण महा समागम में समाज की कुरीतियों ,बुराइयों से निपटने ,महिला को आगे बढ़ाने,युवा केरियर,रोजगार,सामाजिक स्तर आदि पर चर्चा होगी,
ब्राह्मण समाज में राजनीति क्षेत्र,कृषि क्षेत्र,व्यापारिक क्षेत्र पर भी आगे कैसे बढे,आरक्षण को लेकर भी चर्चा की जाएगी। समाज के उत्थान के लिए आपको आगे आने की आवश्यकता है। सभी से ऋतिक हस्तीमल शर्मा (लुनाहेड़ा) ने हाथ जोड़कर निवेदन एवं अपील कि हैं की आप सभी सह परिवार 10 सितम्बर 2023 रविवार को मंदसौर कृषि उपज मंडी में 10.30 बजे पधारकर ब्राह्मण महाकुंभ में अपनी डुबकी अवश्य लगाए एवं इस कार्यक्रम को सफल बनावे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button