नीमच

ब्लास्टिंग से मोडिया महादेव मंदिर मे आई दरारे, कांफी संख्या मे ग्रामीण एवं श्रृद्धालु पहुंचे मंदिर परिसर पर।

Chautha samay @Singoli news

सिंगोली। विगत कुछ दिनो से रतनगढ़ घाट क्षैत्र मे कार्य चलने से मार्ग बंद कर बाईपास (मोडिया महादेव) से होकर आवागमन चल रहा है। मोडिया महादेव मंदिर के पास से निकलने वाले बाईपास मार्ग सकरा ओर भारी चढाई वाला होने से इसमे कुछ सुधार के लिए ठेकेदार द्वारा बाईपास को चौड़ा और सुगम करने के लिए मंगलवार सुबह मंदिर परिसर के पास ही कुछ स्थानो पर ब्लास्टिंग करने की जानकारी प्राप्त हुई है।

जानकारी के अनुसार ब्लास्टिंग के कारण महादेव मंदिर परिसर मे अनेक जगह दरारे आ गई है और मंदीर की छत और पिल्लर कमजोर होने की खबर है। यह जानकारी जैसे ही आसपास क्षैत्र के ग्रामिणो और श्रृद्धालुओ को लगी तो भारी भीड़ मंदीर पर एकत्रित हो गई है। मंदिर परिसर मे हुई क्षति को लेकर भक्तगण क्या निर्णय लेते है और शासन प्रशासन तथा ठेकेदार क्या करता है। यह आगे जानकारी मिलने पर ही स्थति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button