ब्लैक डे ऑफ दा जेल 30 दिसंबर 2022

प्रतापगढ़। राज्य की सभी 100 से अधिक जेलो पर ( सेंट्रल जेल ,महिला जेल, जिला और उप कारागृह) पर 3000 से अधिक महिला व पुरुष कार्मिक 30 दिसंबर को मनाएंगे , ब्लैक डे ब्लैक फ्राइडे , 2017 में सरकार और जेल विभाग के अधिकारियों के बीच हुए वेतन विसंगति के समझौते की पालना आज दिनांक तक नही होने के कारण बहुसंख्यक जेल कर्मिको को लंबे समय से(1998) से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा ह। सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए राज्य की समस्त जेलो पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक दिवस का सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाया गया । यदि सरकार और विभाग के उच्च अधिकारी कोई ठोस उपाय अमल में नही लाते ह तो 15 दिवस बाद विभाग अध्यक्ष को सूचित कर अनिश्चितकालीन समय के लिए ड्यूटी करते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में जेलो पर मैस का संपूर्ण बहिष्कार किया जायेगा।