ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण

Chautha [email protected] News
कपासन
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द का औचक निरीक्षण किया गया। प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं के शिक्षा के स्तर पोर्टफोलियो संधारण राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे रीडिंग कैंपेन तथा स्टार कार्यक्रम का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए उत्तर पत्रों की जांच की गई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े बच्चों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई अध्यापिका सुनीता कुमारी बैरवा और सुप्रिया राव के द्वारा स्टार कार्यक्रम, रीडिंग कैंपेन कार्यक्रम के रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया गया इस अवसर पर रामनिवास चौधरी,श्याम लाल भील,मीना कुमारी वैष्णव उपस्थित थे । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तथा कक्षा 5 के विद्यार्थियों के स्तर की जांच की और प्रश्नोत्तर किए। विद्यालय द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के लिए संतोष व्यक्त किया गया ।