चित्तौड़गढ़

ब्लॉक स्तर पर प्रभारी नियुक्त।

Chautha samay @Kapasan News
इंडियन नेशनल कांग्रेस का सदस्यता अभियान पहली बार डिजिटल होने जा रहा है इसे आल इंडिया स्तर पर डिजाइन करके बुथ लेवल तक पहुचकर आम आदमी को कांग्रेस से जोडने का प्रयत्न किया जा रहा है ।कपासन विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव ढाणी ढाणी तक कांग्रेस के सदस्य बनाने के लिए पुरी टीम का गठन किया जा रहा है डॉ.ललित बोरीवाल ने प्रशिक्षण के आधार पर अनुशंसा मे रोशन लाल जाट ब्लॉक A एवं रामपाल सरगरा ब्लॉक B के लिए POC बनाए गये है व इन्हें एप के माध्यम से अपने साथियों एवं पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ता के माध्यम से अधिकतम संख्या में कांग्रेस के सदस्य बनाने का काम सोपा गया है कांग्रेस के इस सदस्यता अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने मे 20 – 25 बुथ पर एक प्रभारी बनाया जाएगा जो छानबीन करके कांग्रेस के पुराने सदस्यों के साथ साथ नये व्यक्ति खोज कर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता देगें

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button