ब्लॉक हेल्थ मेला आनंदपुरी में जतन संस्थान ने निभाई भूमिका

ब्लॉक हेल्थ मेला आनंदपुरी में जतन संस्थान ने निभाई भूमिका
बांसवाड़ा जिले की तहसील आनदपुरी के chc प्रांगण मे ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेले का आयोजन हुआ जिसमे जतन संस्थान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा पूर्व मे गावों मे 3 दिनों तक तैयारी की जिसमे हेल्थ मेले मे 4 1 लाभार्थियों का वेक्सिनेशन हुआ जिसमे गैर सरकारी संगठन जतन संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड 19 के टिको के पात्र लोगो के लिए टीका करण अभियान चला कर मेले में लोगो को टीके लगवाए गए ।
जतन संस्थान द्वारा रूटीन टीकाकरण को तेजी से पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दिया जा रहा है ताकि टीकाकरण से छूटे हुए लोग एक दिन में ही पूर्ण हो जाए । जतन संस्थान द्वारा कोविड 19 के टीकाकरण में भागीदारी कर स्थानीय स्वयंसेवक की सहायता से अधिक से अधिक छुटे हुए लोगो का टीकाकरण पूर्ण करने में सहायता दी जा रही है ।
इसके लिए जतन संस्थान के स्थानीय कार्यकर्ता ने वंचित लोगो के घरों के नज़दीक पहुचकर लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया । ए एन एम के जरिए लोगो को मेले मे टीकाकरण किया तथा जतन संस्थान की उपस्थिति से उन्हें समझाइश देने में और टीकाकरण करवाने के लिए मनवाने में भी आसानी हुई ।