
बड़ी खबर: SEBI का बड़ा फैसला गेहूं, मूंग, चना, सरसों समेत इन 7 कमोडिटी की वायदा ट्रेडिंग पर लगाई रोक : देश में बढ़ती महंगाई पर control करने के उदेश्य से वित्त मंत्रालय द्वारा सात कमोडिटीज वायदा ट्रेडिंग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। जी हाँ अगले 1 साल के लिए SEBI ने सात कमोडिटीज ( सरसों, गेहूं, चना, चावल, मुंग, सोयाबीन आयल और कच्चा पाम ) वायदा ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है।
माना जा रहा है consumer inflation 3 महीने के maximum level यानि की 4.91 फीसदी पर पहुंच चुकी है और wholesale inflation 12 साल के maximum level यानि की 14.23 फीसदी की दर पर पहुंच गयी है । तेजी से बढती महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने यह रोक लगाई है।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
केंद्र की मोदी सरकार पहले ही किसान आन्दोलन के कारण काफी नुकसान उठा चुकी है और ऐसे में अगले वर्ष पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव होने है। इस चुनावी समय में सरकार विपक्ष पार्टी को महंगाई का ये बड़ा मुद्दा नही देना चाहती। माना जा रहा है की सरकार द्वारा महंगाई के इस दौर में विपक्ष की तरफ से मिल रही चुनौतियों से बचने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है।
पिछले महीने यानि November में consumer price index 3 महीने के मैक्सिमम लेवल 4.91 फीसदी पर पहुचते दिखाई दिए। महंगाई से राहत पाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने excise duty में भी छुट दी है जिसका कुछ ख़ास असर दिखाई नही पड़ा। बाज़ार दिग्गजों का मानना है की लगातार कमजोर होती घरेलू मुद्रा स्थिति खुदरा बाजार पर महंगाई का असर और बढ़ा सकती है।
Read Also: 83 Movie Review: 83 is a winner – on pitch, on screen too. # super |
इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सात कमोडिटीज की वायदा ट्रेडिंग पर रोक लगाई है
बड़ी खबर: decision of SEBI , गेहूं, मूंग, चना, सरसों समेत इन 7 कमोडिटी की वायदा ट्रेडिंग पर लगाई रोक SEBI Orders Latest News
SEBI ने लगाई इन 7 कमोडिटी की वायदा (फ्यूचर) ट्रेडिंग पर रोक लगाई
SR No. | कमोडिटीज |
1. | चावल/धान (गैर-बासमती) |
2. | गेंहू |
3. | सरसों |
4. | चना |
5. | मूंग |
6. | कच्चा पॉम |
7. | सोयाबीन आयल |
Web Title : Big decision of SEBI, ban on futures trading of these 7 commodities including wheat, moong, gram, mustard
बड़ी खबर: SEBI का बड़ा फैसला decision of SEBI , गेहूं, मूंग, चना, सरसों समेत इन 7 कमोडिटी की वायदा ट्रेडिंग पर लगाई रोक SEBI Orders Latest News