बड़ौदा आर-सेटी में वस्त्र चित्र कला उद्यमी प्रशिक्षण का समारोहपुर्वक समापन

प्रतापगढ़। जिले में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत संचालित बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान जिले में उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है इसी क्रम में संस्थान द्वारा प्रतापगढ़ जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 30 दिवसीय निशुल्क वस्त्र चित्र कला उद्यमी प्रशिक्षण बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में शुरू किया गया था जिसका मूल्याकन तथा समापन समारोह प्रतापगढ़ संस्थान में आयोजित किया गया | शनिवार को बड़ौदा आर-सेटी में वस्त्र चित्र कला उद्यमी प्रशिक्षण का समापन किया गया इस अवसर पर बड़ौदा आर-सेटी के निदेशक संजय शर्मा व नेसर द्वारा नियुक्त मुल्यांकन प्रभारी एम के जेन , अंजू मौजूद रहे । निदेशक ने महिला प्रशिक्षणार्थीयों को प्रेरित करते हुयें कहा कि वे स्थानिय स्तर पर एन.आर.एल.एम. के समूह से जुड़े जिससे उन्हें विविध लाभ हो सकता है साथ ही उन्होंनें वस्त्र चित्र कला उद्यमी प्रशिक्षण से बड़ी तादाद में कपड़ो पर डिजाईन आदि का काम मिल सकता है। पारंपरिक और फैशन दोनों तरह के वस्त्र चित्र कला बड़ा व्यवसाय है और महिला उद्यमी इस प्रवृत्ति को अपना रही हैं। उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स की सराहना की तथा बताया कि बहुत ही कम लागत में अच्छे उत्पाद बनाकर ग्रामीण बाजार में भी यह प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं। आने वाले दिनों में त्यौहार आने वाले हैं तथा वस्त्र चित्र कला आदि के प्रोडक्ट की बहुत डिमांड रहती है। निदेशक ने प्रशिक्षणार्थीयों के बैंक ऋण के संबंध में सहयोग किये जाने का आश्वासन प्रदान किया तथा कहा कि वे कभी भी सरकार की बैंक की योजनाओं के लाभ के लिए उनसे इस संबंध में सम्पर्क कर सकते है।
संस्थान के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि दो साल तक सभी प्रतिभागी संस्थान के संपर्क में रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को उनका व्यवसाय अच्छे से स्थापित होने तक हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पेपर कवर फाइल ,मधुमक्खी पालन एवं कॉस्टयूम ज्वैलरी का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं तथा सभी कार्यक्रम व कोर्स निशुल्क करवाए जाते हैं।
इस कार्यक्रम में आर-सेटी द्वारा उद्यमिता के मनोवैज्ञानिक खेल खिलाई गये जिसमें हार्ड स्कील, सॉफ्ट स्कील, और उद्यमिता के गुणों का प्रशिक्षण भी दिया गया है तथा महिलाओं के लिए आत्म सुरक्षा बहुत जरूरी है| समाज में महिलाओ को बराबरी का दर्जा देने के लिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ जिले के बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में ट्रेनीज को आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण भी राजस्थान पुलिस निर्भया टीम से देवा व रमा ने आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस ट्रेनिंग के लिए संस्थान द्वारा मास्टर ट्रेनर अंतिम कुंवर चित्तोडगढ से आए हैं ।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान से कार्यालय सहायक जीतेन्द्र द्वारा करते हुये बताया कि जिले में स्वरोजगार करने के लिए आर-सेटी की महिला उद्यमी बनकर तैयार है और यह महिला अब स्वरोजगार स्थापित
कर जीवन में आगे बड़ेगी। तथा ग्राम स्तर से प्रशिक्षणार्थीयों को तैयार किये जाने के बारें में जानकारी प्रदान करते हुये बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में संस्थान द्वारा कौशल उन्न्यन का कार्य तेजी से किया जा रहां है। इस अवसर पर खुशबु ,ज्योति दमामी द्वारा प्रशिक्षण के तीस दिवस अनुभव भी साझा किये गये।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक ओम प्रकाश ,वितीय साक्षरता परामर्शदाता प्रमोद कुमार पाण्डेय , घनश्याम व मास्टर ट्रेनर अंतिम कुंवर उपस्थित रहें।