भक्ति की एक शाम गौ माता के नाम भव्य भजन संध्या

प्रतापगढ़। बारावरदा गांव में श्री महावीर गोवर्धन गौशाला ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इतिहास रचने के लिए 7 जनवरी 2023 को विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन करने जा रही है। जिसके सूत्रधार जैन संगीतकार त्रिलोक मोदी एवं ट्रस्टी अरविंद वया ने जानकारी दी कि गौशाला के इस भव्य आयोजन में शुभ मिश्रा दाता आचार्य गुरुदेव रेवतसुरिश्वर जी म.सा. नाकोड़ा जी तीर्थ से उग्र विहार करके पधार रहे हैं। एवं कामधेनु सेना संस्थापक के स्वामी 1008 श्री श्री कुशाल गिरी महाराज नागौर एवं समस्त महाजन गिरीश मुंबई, शैलेंद्र घिया जैन मित्र मुंबई , गुजरात करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष राज शेखावत का सानिध्य प्राप्त होगा गौशाला प्रांगण में एक विशाल इनसेट का उद्घाटन भी विशेष अतिथियों द्वारा 7 जनवरी को किया जाएगा। भजन संध्या में देश के जाने-माने भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने आ रहे हैं। अतः सभी गौ भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में गौ माता के कार्यक्रम वही कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं अरविंद वाया ने बताया कि क्षेत्र प्रतापगढ़ जिले के मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र से भी काफी संख्या में अतिथि दानदाता भी पहुंचेंगे।