भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा सरूपगंज पहुंची, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

सरूपगंज। कस्बे में मंगलवार शाम परशुराम कुंड आमंत्रण रथयात्रा का नगर आगमन हुआ। गायत्री आश्रम से शुरू हुई यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई शीतला माता मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान जगह जगह रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रास्ते भर में रथयात्रा द्वारा लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दवे ने बताया कि ब्राह्मण समाज की प्रतिनिधि संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर भगवान परशुराम की अष्टधातु की 51 फीट मूर्ति स्थापित की जा रही है। प्रतिमा स्थापना को लेकर जन-जागृति के लिए परशुराम कुंड आमंत्रण रथ यात्रा कांचीपुरम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक निकाली जा रही है। रथयात्रा मंगलवार शाम को बजरंग चौराहे से होते हुए गायत्री आश्रम पहुचीं जहां आरती व आमंत्रण के पीले चावल दिए गए। बाद में रथयात्रा बाजार से होते हुए आबूरोड पहुंची। सरूपगंज में प्रवेश करते ही यहां सभी ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़, अरविंद पुरोहित, जिला प्रभारी अशोक टाइगर,जिला महामंत्री प्रशांत पुरोहित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिम्मत पुरोहित, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र रावल, मनमोहन शर्मा, गणपत जानी, हेमंत शर्मा, पंकज शर्मा, महेंद्र रावल, छगनलाल रावल, जसवंत दवे, वर्षा बेन, नीलम बेन, रेखा बेन, अरुण रावल, रमेश दवे, आकाशदीप रावल, मगनभाई रावल, संदीप रावल, विपुल रावल सहित सैकड़ों विप्र बंधु मौजूद रहे।