होम
भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी भागवत कथा | The News Day

भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी भागवत कथा
अर्पित जोशी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे के गौतमेश्वर रोड स्थित संगम पैलेस मैं भागवत कथा प्रारंभ होगी। राजेंद्र कुमार जोशी ने बताया
दिनांक 13 दिसंबर को भव्य रूप में कलश यात्रा निकाली जाएगी जोकि गोरेश्वर महादेव मंदिर से महल चौक, दर्जी चौक, बस स्टैंड, होते हुए संगम पैलेस पहुंचेगी। उसके बाद यज्ञ आरंभ एवं यज्ञोपवीत संस्कार का पूजन प्रारंभ होगा। जोशी ने बताया कि भागवत कथा दिनांक 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक भागवत प्रवक्ता तपोमूर्ति वीतराग शिरोमणि परम पूज्य स्वामी श्री निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज (नर्मदा तट मध्य प्रदेश) के मुखारविंद से ज्ञान गंगा का रस वादन किया जाएगा। समस्त क्षेत्रवासी एवं समस्त भक्त गण कथा श्रवण करने पधारे। भागवत कथा का लाभ लेवे