भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ रातीघाटी श्री वीर हनुमानजी मंदीर प्रांगण में आयोजित हुआ

भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ रातीघाटी श्री वीर हनुमानजी मंदीर प्रांगण में आयोजित हुआ
कोरोना महामारी से बचाने के लिए बालाजी महाराज से की प्रार्थना
प्रतापगढ़ 12 जनवरी। मारुति कृपा भक्त मंडल कुलमीपूरा द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन मंगलवार को सांयकाल रात्रि में दूधली टांडा के श्री वीर हनुमानजी रातीघाटी मंदिर प्रागंण में आयोजित किया गया।
मारुति कृपा भक्त मण्डल कुलमीपुरा से मनीष मौड़, सुभाष शर्मा, हितेश सेन, निरंजन सेन व हिमांशु शर्मा द्वारा भजनों की मधुर—मधुर प्रस्तुतियां दी गई। बालाजी मित्र मंडल के सभी भक्तों ने सुंदरकांड पाठ का आनंद लिया और कोरोना महामारी से बचाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया।
गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ बालाजी मित्र मंडल व ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया। बालाजी मित्र मंडल की ओर से मनोज लबाना उर्फ मोनु राणा, भरत कुमार, प्रहलाद, पवन, भंवर, नन्दलाल, रतन, अंकित, मथुरालाल, अमूल, जगदीश, कमल, रवी, नरेन्द्र, संदीप, राकेश, ईश्वर, गोपाल, गोविन्द, राजु उस्ताद व भैयालाल लबाना आदि का सुंदरकांड पाठ के आयोजन के दौरान सराहनीय सहयोग रहा।