चित्तौड़गढ़

भागवत कथा कार्यक्रम में कृष्ण रुक्मणी विवाह संपन्न

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन, 07 अप्रेल। गुरुवार को भागवत कथा के छठे दिवस पर ग्रामीणों ने बडे हर्षोल्लास के साथ कृष्ण रुकमणी विवाह सम्पन्न का लुप्त उठाया।
सत्यनारायण खण्डेलवाल ने बताया कि विगत छः दिवसो से पाण्डोली स्टेशन के भैरुनाथ मन्दिर प्रांगण मे चल रहे भागवत कथा के छठे दिवस गुरुवार को वृंदावनधाम के सुप्रसिद्ध रसिक बिहारी महाराज ने कृष्ण रुकमणी के विवाह की कथा सम्पन्न सुनवाई और श्रोताओं का मन मुग्ध कर दिया। कथा के दौरान महाराज श्री ने बताया कि कैसे यशोदा मां ने कृष्ण को मथुरा भेजने मे जो विरह उत्पन्न हुआ। महाराज श्री ने संदेश देते हुऐ कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपने मां बाप का सम्मान और कहना मानना है। बच्चो के लिये माता-पिता ही ईश्वर है। इसी के साथ छठे दिवस की कथा सधन्यवाद सम्पन्न हुई। कथा के दौरान वृन्दावन के आचार्य योगेश शुक्ला, गायक मनोज वृंजवासी, दोलक ऋषीकेश, तरला अनिल ममहुरानीपुर झाांसी, वेन्जो प्लेचयर सोनू वृन्दावन द्वारा अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। कथा मे बतौर मुख्य अतिथि पधारे ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा ने महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया और सनातन धर्म के बारे मे अपने विचार व्यक्त किये। कथा मे पधारने पर ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी चाष्टा का स्वागत उपसरपंच प्रेमदेवी खण्डेलवाल ने स्वागत किया। कथा का लुप्त लेने के लिये आस-पास के ग्रामीण बडी संख्या मे उपस्थित रहे। कथा के अन्तिम दिवस शनिवार को प्रातः 8 बजे भेरुनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य-मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button