प्रतापगढ़

भाग्य ने छोड़ा साथ तो सरकार ने थामा हाथ, मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड योजनाओं ने की राहत की बौछारें

जलने से असहाय मोतिया बाई को सात योजना में मिली राहत,

मां-बेटी कुल 15 योजनाओं में गारंटी से लाभान्वित

प्रतापगढ। जीवन में हादसों से हुई दिव्यांगता और गरीबी एवं महंगाई की चुनौतियों के बीच राज्य सरकार द्वारा लगाये जा रहें महंगाई राहत कैम्प में मिल रहे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, गर्मी में भी राहतों की बौछारें कर रहें है।

गुरूवार को जिले भर में अस्थाई और स्थाई मंहगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। इन कैम्पों में पहुंचने वाले आमजन को पात्रता के आधार पर विभिन्न योजनाओं में राहत प्रदान की गई।

मां-बेटी को कुल 15 योजनाओं में मिली राहत :

ग्राम पंचायत भचुण्डला में गुरूवार को मां कमेरी बाई तथा बेटी नराणी बाई मीणा को शिविर में कुल मिलाकर 15 योजनाओं में राहत मिली है। किसी हादसे में शिकार बेटी नराणी बाई मीणा का गले का भाग जल चुका है। लाभार्थी नराणी को मनरेगा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा योजना, 500 रूपये गैस सिलेण्डर योजना, दस लाख मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, पेंशन योजना, फ्री राशन योजना तथा बुजुर्ग माता कमेरी बाई को मनरेगा, सौ युनिट बिजली, कामधेनु, दो हजार युनिट कृषि बिजली योजना, दस लाख मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पेंशन, 500 रूपये गैस सिलेण्डर योजनाओं में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। कुल 15 योजनाओं में गारंटी कार्ड से मिलने वाली राहत के बारें में जानकारी मिलने पर बेटी नराणी ने चहकते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

‘भाग्य ने छोड़ा साथ तो सरकार ने थामा हाथ’ :

जब दोनों हाथ जल जाने से शरीर असहाय हो, जीवन साथी भी लकवा ग्रस्त हो जाये और जिंदगी दुश्वार लगने लगे ऐसे में कोई संबंल मिल जाएं तो उम्मीद की किरण जाग उठती है। ऐसा ही कुछ लगा प्रतापगढ़ जिले की पंचायत समिति दलोट की ग्राम पंचायत भचुण्डला निवासी मोतिया बाई को। गुरूवार को भचुण्डला में आयोजित महंगाई राहत शिविर में पहुंची मोतिया बाई ने बताया कि उनके दोनों हाथ जल जाने और पति के लकवाग्रस्त होने से महंगाई में जीवनयापन बढ़ा कठिन लग रहा था। गांव में जब महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिली तो जनाधार कार्ड लेकर शिविर में पहुंची और यहां मुझे सात योजना मनरेगा, फ्री राशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, कामधेनु, 100 युनिट बिजली योजना में गारंटी कार्ड मिला है। उन्होंने ठेठ स्थानीय बोली में कहा कि ’आणी मोगवारी में अमारे हरक मनक नो हाथ सरकार ए हादो, अणे हारू सरकार नु घणों घणों भलु थाये’ अर्थात ऐसी महंगाई में हमारे जैसे बेसहारा लोगों का सरकार ने हाथ थामा है, इसके लिए बहुत भला हो’।

कलक्टर ने किया कचौटिया, खेरोट शिविरों का किया निरीक्षण :

जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने गुरूवार को जिले के कचौटिया एवं खेरोट शिविरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में पहुंचने वाले लोगों के पंजीयन की जानकारी ली तथा पात्रता के आधार पर अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर डॉ यादव ने शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पहुंचकर अधिकारियों एवं कार्मिकों से दी जाने वाली सुविधाओं के बारें में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किए।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button