भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मनाया मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ का जन्मदिन सरपंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर सरपंच प्रतिनिधि व मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी गोपाल धाकड़ का भाजपा कार्यालय पर किया गया सम्मान |


*भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से मनाया मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ का जन्मदिन*
*सरपंच पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर सरपंच प्रतिनिधि व मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी गोपाल धाकड़ का भाजपा कार्यालय पर किया गया सम्मान*
सिंगोली:- शुक्रवार को शाम दीनदयाल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ का जन्मदिन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ मनाया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अथवा बुजुर्ग ग्राम पंचायत सरपंच पद पर श्रीमती सोहनी बाई राधेश्याम मेघवंशी और थड़ोद सरपंच पद पर निर्मला देवी गोपाल धाकड़ के निर्विरोध निर्वाचित होने पर दोनों ही ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधियों मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी और मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ का जन्मदिन होने के कारण फूल माला से स्वागत सत्कार कर व केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने कार्यकर्ताओं से संपन्न होने जा रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजुटता और दुगने जोश के साथ जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की जन हितेषी योजनाओं से आम जन को अवगत करा कर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराएं और ज्यादा से ज्यादा सरपंच पदों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजय दिलवाए तभी जाकर ग्राम स्वराज का सपना साकार होगा और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी ने कहा कि यह विकास का ही परिणाम है कि आज निर्विरोध निर्वाचित होने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों और ग्राम पंचायत क्षेत्र की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां की जनता ने और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर जो विश्वास किया है उस पर मैं दोगुने उत्साह के साथ खरा उतरने का प्रयास करूंगा और विकास के नए आयाम पंचायत क्षेत्र मैं स्थापित किए जाएंगे मंडल महामंत्री ने कहा कि यह भाजपा के विकासवादी सोच का ही परिणाम है कि आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में उहापोह की स्थिति निर्मित हो रही है और उसकी वजह से हमारे परिवार (भाजपा) के साथ प्रतिदिन लोग जुड़ रहे हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संपन्न होने जा रहे जिला जनपद सरपंच और पंच के चुनाव में मुस्तैदी से जुटने का आह्वान करते हुए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, सांसद प्रतिनिधि राज कुमार मेहता, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, युवा नेता बाबूलाल गुर्जर, पूर्व पार्षद सुनील सोनी, ओमप्रकाश पाराशर, सुरेश चंद बगड़ा, हरीश शर्मा, शंभू लाल सुथार, राकेश जोशी, कौशल व्यास, सुगनलाल धाकड़ धनगांव, सुनील चौधरी, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे