भाजपा की ‘नमो वोलेंटियर्स’ जिला कार्यशाला संपन्न

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ कि ‘नमो वॉलेंटियर्स की जिला कार्यशाला स्थानीय पेंशनर भवन में शनिवार को संपन्न हुई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी के ‘नमो वॉलेंटियर्स’ की जिला कार्यशाला स्थानीय पेंशनर भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत की अध्यक्षता, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, डॉ. नारायण लाल निनामा, प्रतापगढ़ विधानसभा विस्तारक गौरीशंकर मईडा, धरियावद विधानसभा विस्तारक जोरावरसिंह रायकी, नमो वोलेंटियर्स जिला संयोजक जसपाल आंजना व सहसंयोजक अमित नागर के आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने संगठनात्मक दिशानिर्देश प्रदान करते हुए सभी उपस्थित अपेक्षित पदाधिकारियों से संगठन कार्य को पूरी सक्रियता और मजबूती के साथ करने को कहा और साथ ही आगामी 1 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान की कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के विरोध में महाघेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में प्रतापगढ़ जिले से कार्यकर्ता भाग लेवे, ऐसी योजना बनाने का मंडल अध्यक्षों को निर्देश प्रदान किया।
कार्यशाला को जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा, जिला महामंत्री डॉ. नारायण निनामा, विधानसभा विस्तारक गौरीशंकर मईडा, जोरावरसिंह रायकी ने संबोधित किया।
‘नमो वोलेंटियर’ जिला कार्यशाला के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने गत दिनों दिवंगत हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी वरिष्ठ प्रचारक मदनदास देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
जिला कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री गजेन्द्र चण्डालिया व आभार जिला संयोजक जसपाल आंजना ने प्रकट किया।