भाजपा की प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर ने प्रतापगढ़ व धरियावद विधानसभा की ली बैठक

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश की सह प्रभारी विजया रहाटकर का मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले में दौरा रहा, उन्होंने विभिन्न संगठनात्मक बैठकों को संबोधित किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश की सह प्रभारी विजया रहाटकर मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले के संगठनात्मक दौरे पर रही। राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर सर्वप्रथम धरियावद के परिणय रिसोर्ट में धरियावद विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओ से मुखातिब हुई एवं आगामी विधानसभा के चुनाव में जीत के मूल मंत्र दिए व संगठनात्मक मजबूती के निर्देश प्रदान किए। इसके बाद राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर प्रतापगढ़ के अंबेडकर भवन पहुंची, जहां प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख दतित्ववानकार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी के अभेद किले रहे प्रतापगढ़ में पुनः भारतीय जनता पार्टी को जिताने हेतु कार्यकर्ताओं में उर्जात्मक प्रवाह किया व संगठन को और मजबूती से सक्रियता के साथ गतिविधियों एवं आयोजनों के माध्यम से गतिमान रखने का निर्देश दिया। इसके पश्चात विजय रहाटकर ने जिले की कोर कमेटी व मोर्चा के जिला अध्यक्षों की बैठक को भी संबोधित किया। तत्पश्चात नगर के तालाबखेड़ा में महिला लाभार्थियों के साथ सेल्फी के कार्यक्रम में उपस्थित रही व तालाबखेड़ा में जनजाति वर्ग से नगर परिषद की पार्षद नारंगी देवी मीणा के निवास पर भोजन ग्रहण।
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश की सह प्रभारी श्रीमती विजय रहाटकर के दौरे में उनके साथ प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा आदि साथ रहे।