भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कल प्रतापगढ़ जिले में प्रवास, होरी हनुमानजी में चल रहे आयोजन में लेगी भाग व पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा से करेगी मुलाकात

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहेगी।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहेगी, जिसमें वसुंधरा राजे सर्वप्रथम जयपुर से रवाना होकर प्रातः 11:00 बजे प्रतापगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री होरी हनुमानजी में चल रहे भव्यातिभव्य स्वर्ण कलश एवं ध्वज स्थापना महामहोत्सव में शामिल होगी। इस दौरान वे श्री होरी हनुमानजी की पूजा अर्चना कर आयोजित हो रही श्रीराम कथा का रसास्वादन करेंगी।
इसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया होरी हनुमान जी से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर प्रतापगढ़ हायर सेकेंडरी स्टेडियम आएगी, जहां से वे राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निवास अंबामाता पहुंचेगी, जहां पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा से मुलाकात करेगी। प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश पर श्री होरी हनुमानजी हेलीपैड पर पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।