भाजपा के मण्डल संयोजक एवं सहसंयोजक का किया स्वागत

प्रतापगढ़ । भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ द्वारा नवनियुक्त प्रतापगढ़ नगर मंडल संयोजक एवं सहसंयोजक का स्थानीय नगर परिषद में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर मंडल संयोजक पार्षद मुकेश जैन, सहसंयोजक प्रवीण बत्रा एवं शुभम टेलर ओर सालमगढ़ मंडल के नवनियुक्त सहसंयोजक कैलाश कुमावत का स्थानीय नगर परिषद में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा उन्हें मजबूती के साथ संगठन हित में कार्य करने व सभी गतिविधियों के सफल संचालन की मंगलकामनाएं दी गई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के साथ जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला उपाध्यक्ष जसपाल आंजना, जिला मंत्री शांतिलाल मीणा, सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, मनोहर खोईवाल, दिपेश खोईवाल, अनिल ग्वाला, मुकेश ग्वाला, संदीप ग्वाला, कुणाल दसलानिया, नगर महामंत्री थमीश मोदी, पार्षद प्रतीक शर्मा, हेमंत मीणा, गोविंद तेली, विजय जटिया, अशोक चौधरी, संदीप खोईवाल आदि उपस्थित रहे।