प्रतापगढ़

भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान हेतु बैठक आयोजित हुई , 14 व 15 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया राहटकर रहेंगे प्रतापगढ़ प्रवास पर

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर निर्देशित महाजनसंपर्क अभियान की बैठक मंगलवार को प्रतापगढ़ में आयोजित हुई, जिसमे विभिन्न कार्यक्रमो को लेकर दायित्व विभाजित किये गये एवं कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की गयी।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि देश की कर्मशील और ऐतिहासिक विकास कार्यों के साथ ऐतिहासिक निर्णय लेने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व वाली एनडीए व भाजपा शासित केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित महाजनसंपर्क अभियान का जिले में जिला, विधानसभा, मण्डल व बूथ स्तर तक दायित्व विभाजन एवं तैयारी हेतु मंगलवार को किला परिसर स्थित मनोहर विला में बैठक आयोजित हुई।
भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महाजनसंपर्क अभियान की जिला बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने की तथा जिला महामंत्री एवं महाजनसंपर्क अभियान जिला संयोजक गजेंद्र चण्डालिया, जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा, जिला मीडिया प्रभारी एवं महाजनसंपर्क अभियान जिला सहसंयोजक हार्दिक अरुण छोरिया, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष खेतसिंह मीणा, प्रधान रमेशचन्द्र मीणा मंचस्थ रहे। महाजनसंपर्क अभियान की जिला बैठक में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां दी गई।
महाजनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों में आगामी 14 व 15 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद डॉ. महेश शर्मा व राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की सह प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री विजया ताई राहटकर प्रतापगढ़ जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिसमें वे 14 जून को धरियावद विधानसभा के विभिन्न सम्मेलन व कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे एवं 15 जून को प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रतापगढ़ मुख्यालय पर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम, पत्रकार वार्ता, सोशल मीडिया संवाद, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ता संवाद, लाभार्थी सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
इसके पश्चात महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में आगामी 21 जून को जिले के प्रत्येक बूथ पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा। 21 जून को ही चित्तौड़गढ़ में लोकसभा स्तरीय विशाल सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाग लेंगे। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक, भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बूथ स्तर पर मनाई जाएगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतापगढ़ जिले के समस्त बूथों सहित देश के दस लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जाएगा। 25 जून को इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल को ‘आपातकाल का काला दिवस प्रबुद्धजन सम्मेलन’ आयोजित होगा। इसी के साथ प्रत्येक मंडल स्तर पर केंद्र की यशस्वी मोदी सरकार महत्वाकांक्षी योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा। तथा 25 से 30 जून के मध्य ‘संपर्क से समर्थन’ महाअभियान चलेगा जिसमें बूथ स्तर पर निवासरत लोगों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार के 9 वर्षीय सफलतम कार्यकाल के बारे में बताएंगे।
भारतीय जनता पार्टी की महा जनसंपर्क अभियान को लेकर जिला बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लच्छीराम निनामा, जिला महामंत्री डॉ नारायण निनामा, जिला उपाध्यक्ष बगदीराम पाटीदार, जिला मंत्री धर्मवीर मीणा, प्रेमलाल मीणा, शांतिलाल मीणा, भँवरलाल सोनावा, डॉ. कुसुम बैरवा, जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील अरुण छोरिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इराद खान, धरियावद प्रधान प्रतिनिधि शांतिलाल मीणा, बाबूलाल विजयवर्गीय, विनोद सुथार, गिरीश बाठि, कुलदीप मीणा, जितेश सोनी, शुभम चण्डालिया, जसवंत रजावत, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रदीप वशिष्ठ, संजय बैंसला, गौतमलाल सुथार, रामलाल मीणा, संजय शाह, नावेद खान, जीतमल मीणा, प्रशस्ति कुंवर आदि उपस्थित रहे।
महाजनसंपर्क अभियान की जिला बैठक का संचालन जिला महामंत्री व महाजनसंपर्क अभियान जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने किया एवं आभार जिला प्रवक्ता व महाजनसंपर्क अभियान जिला सहसंयोजक हार्दिक अरुण छोरिया ने प्रकट किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button