भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की बैठक आज

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर निर्देशित महाजनसंपर्क अभियान की बैठक आज मंगलवार को प्रतापगढ़ में आयोजित होगी।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि देश की कर्मशील मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित महाजनसंपर्क अभियान का जिले में जिला, विधानसभा, मण्डल व बूथ स्तर तक दायित्व विभाजन एवं तैयारी हेतु आज मंगलवार को प्रातः 11:30 किला परिसर स्थित मनोहर वाटिका में बैठक आयोजित होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने आज मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे किला परिसर स्थित मनोहर वाटिका में पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की बैठक में अपेक्षित सभी पदाधिकारियों एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया।
इस बैठक की रूपरेखा हेतु सोमवार को जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत की अध्यक्षता में जिला महामंत्री एवं महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया, जिला महामंत्री डॉ. नारायण निनामा, जिला मंत्री धर्मवीर मीणा, महाजनसंपर्क अभियान जिला सहसंयोजक एवं जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह झाला, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष खेतसिंह मीणा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनयना हापावत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इराद खान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री जितेश सोनी की उपस्थिति में परिचर्चा की व गत दिनों उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में दिवंगत हुए यात्रियों की सद्गति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं घायल हुए यात्रियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी।