भाजपा द्वारा ‘आपातकाल का काला दिवस’ जिला प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन आज

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर करेगी संबोधित
प्रतापगढ़ । जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज रविवार प्रातः 11 बजे स्थानीय दीपेश्वर तालाब के नजदीक स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन महातीर्थ पर ‘आपातकाल का काला दिवस’ जिला प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। प्रेस को सेंसर कर दिया गया था, विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था। इस दिवस को भाजपा काला दिवस के रूप में मना रही है। आपातकाल का काला दिवस के उपलक्ष पर प्रतापगढ़ जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश संगठन सह प्रभारी विजया रहाटकर मंचस्थ रहेगी एवं उपस्थित लोकतंत्र सैनानीगण एवं प्रबुद्धजनो को संबोधित करेगी।
‘आपातकाल का काला दिवस’ जिला प्रबुद्धजन सम्मेलन में राष्ट्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी विजया रहाटकर के साथ भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। जिला महाजनसंपर्क अभियान संयोजक गजेंद्र चंडालिया, सहसंयोजक एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन के संयोजक हार्दिक अरुण छोरिया व प्रबुद्धजन सम्मेलन के संयोजक ईश्वरलाल मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले प्रबुद्ध आमजन व जनसंघ से लेकर भाजपा को खड़ा करने में अपना अहम योगदान देने वाले लोकतंत्र रक्षक लोकतंत्र सैनानी व उनके परिजनों से इस सम्मेलन में पधार कर भारतीय जनता पार्टी को अनुग्रहित करने का आग्रह किया।
जिला प्रबुद्धजन सम्मेलन के पश्चात भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर धरियावद के लिए प्रस्थान करेगी, जहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं व आमजन से चाय पर चर्चा करेगी।