भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली प्रतापगढ़ विधानसभा की विशाल जनआक्रोश आमसभा हेतु संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त

प्रतापगढ़ – भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी जनआक्रोश यात्रा की पूर्णाहुति पर पूरे प्रदेशभर में प्रत्येक विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतापगढ़ विधानसभा की विशाल जन आक्रोश आमसभा हेतु प्रतापगढ़ विधानसभा के समस्त मंडलों पर संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की गई।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेशभर में राजस्थान की भ्रष्ट, निकम्मी और कुशासन की पर्याय बनी कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के विरोध में जनता की मुखर आवाज बन निकाली जा रही जनआक्रोश यात्रा की पूर्णाहुति पर इसी माह में आयोजित होने वाली विशाल जनआक्रोश आमसभा की तैयारियों हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रधान रमेश मीणा को प्रतापगढ़ विधानसभा संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष आशीष जैन को प्रतापगढ़ विधानसभा सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
इसके साथ ही विशाल जनआक्रोश यात्रा की तैयारियों हेतु प्रतापगढ़ नगर मण्डल में आशीष चतुर्वेदी को संयोजक एवं अर्पित कोठारी को सहसंयोजक, प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल में नागूलाल सेन को संयोजक एवं चंद्रपालसिंह सिसोदिया को सहसंयोजक, सुहागपुरा मण्डल में रणजीत मीणा को संयोजक एवं रामलाल मीणा बिलड़ी को सहसंयोजक, अरनोद मण्डल में भरत राणा को संयोजक एवं बालूराम डांगी को सहसंयोजक, दलोट मण्डल में भंवरलाल सोनावा को संयोजक एवं भैरूलाल मीणा को सहसंयोजक, सालमगढ़ मण्डल में बद्रीलाल मीणा को संयोजक एवं अशोक चौधरी को सहसंयोजक नियुक्त किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि इसी माह आयोजित होने वाली प्रतापगढ़ विधानसभा की हजारों की संख्या में जनता जनार्दन की उपस्थिती में आयोजित होने वाली विशाल जनआक्रोश आमसभा को राष्ट्रीय अथवा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि संबोधित करेंगे।