भाजपा द्वारा लैम्पस, क्रय-विक्रय समितियों व सहकारी समितियों के चुनाव हेतु जिला समिति की घोषणा

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतापगढ़ जिले में होने वाले लैम्पस, क्रय-विक्रय तथा अन्य सहकारी समिति के चुनाव हेतु एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।
भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतापगढ़ जिले में आगामी दिनों में होने वाले लैम्पस, क्रय-विक्रय समितियों तथा अन्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जो भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर से चर्चा उपरांत भाजपा के जिला संगठन प्रभारी प्रवीण खंडेलवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक मोहन चौधरी व प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान रमेश मीणा को 4 सदस्य जिला समिति का सदस्य मनोनीत किया। भाजपा द्वारा मनोनीत ये चार जिला स्तरीय समिति के सदस्य मिलकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे, इन चारो समिति सदस्यों के हस्ताक्षर से जारी हुए प्रत्याशी ही भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।