होम

भाजपा नगर मण्डल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न | The News Day

निम्बाहेड़ा।
राजस्थान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार प्रदेश भर में विभिन्न मण्डल कार्य समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इसी क्रम में निम्बाहेड़ा में भाजपा नगर मण्डल कार्यसमिति की बैठक स्थानीय भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता एवं मण्डल प्रवासी एडवोकेट प्रदीप काबरा द्वारा दिये गए ओजस्वी उद्बोधन तथा सुझावों को शीघ्र लागू किया जाएगा। कार्य समिति के समापन सत्र को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रवासी चन्द्रशेखर, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली, जिला महामंत्री सोहन आंजना विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने की, जबकि संचालन पूर्व मण्डल महामंत्री उमेश तोतला ने किया।
नगर मण्डल कार्य समिति की बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, जिला उपाध्यक्ष ममता शारदा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश खेरोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता ललित प्रकाश शारदा, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, चन्द्रमोहन गुप्ता, प्रदीप मोदी, उमेश तोतला, प्रकाश धींग, हरिहर राव सहित भाजपा के कई वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन मिला।
इस दौरान बैठक में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख द्वारा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, वहीं सुरेश खेरोदिया द्वारा नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रखे निंदा प्रस्ताव का उपस्थित जनों ने समर्थन किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button