भाजपा मनासा विधानसभा की बूथ विस्तारक कार्यशाला संपन्न | The News Day


आज मनासा कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी मनासा विधानसभा की एक कामकाजी बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर जी गुप्ता जावरा से विधायक श्री राजेंद्र जी पांडे मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव जी मारू भारतीय जनता पार्टी जिले के अध्यक्ष श्री पवन जी पाटीदार जिले के महामंत्री राजेश जी लड़ा मंचासीन थे कार्य कर्म का उद्घाटन भाजपा के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि स्वागत के साथ शुरू की गई कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रूप में श्री राजेश जी लड़ा ने मनासा विधानसभा के तीनों मंडलों से विस्तारक कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर राजेंद्र जी पांडे एवं सांसद सुधीर जी गुप्ता जिला अध्यक्ष पवन जी पाटीदार मनासा विधानसभा विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू द्वारा विधानसभा के तीनों मंडल के मंडल पदाधिकारी मंडल प्रभारी मंडल विस्तारक मंडल आईटी सेल प्रभारी शक्ति केंद्र विस्तारक शक्ति केंद्र प्रबंधक विस्तारक को संबोधित किया गया एवं 20 जनवरी से 10 दिन तक चलने वाले शक्ति केंद्र विस्तारक प्रशिक्षण जिला कार्यसमिति सदस्य एवं ऐप विस्तारक प्रशिक्षक श्री भूपेश जी राठौड़ द्वारा कार्यक्रम के निमित विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश दी गई अंत में सभी कार्यकर्ताओं का स्वल्पाहार हुआ कार्यक्रम का संचालन मनासा मंडल अध्यक्ष मुकेश जी डांगी एवं मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष कैलाश जी पुरोहित द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया