प्रतापगढ़

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे प्रतापगढ़ भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा करेंगे प्रतापगढ़ भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन

प्रतापगढ़ जिले में
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हनुमानगढ़ से उपस्थित होकर वर्चुअल रूप से प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि बुधवार 11 मई को प्रातः 8:30 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करकमलों से वर्चुअल रूप से प्रतापगढ़ में अरनोद रोड़ स्थित मनोहरगढ़ के विद्युत जी.एस.एस. के सामने भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यालय की भूमि पर सर्वसुविधायुक्त विशाल कार्यालय का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा। भूमि पूजन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्बोधन भी होगा एवं तत्पश्चात उपस्थित जन का स्नेहभोज भी आयोजित होगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा, श्रीचंद कृपलानी, क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सीपी जोशी, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला प्रभारी हरीश पाटीदार, विधायक ललित ओस्तवाल, हरेंद्र निनामा, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा सहित समस्त सम्पूर्ण जिले के भाजपा पदाधिकारी, जनसंघ एवं भाजपा के वरिष्ठजन, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधिगण, समस्त कार्यकर्तागण, मोर्चो, प्रकोष्ठों, विभागों के समस्त पदाधिकारीगण, पत्रकारगण व प्रतापगढ़ के प्रबुद्ध नागरिकगण सादर आमंत्रित है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा देश के प्रत्येक जिले में विशाल एवं सर्वसुविधायुक्त जिला कार्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रतापगढ़ जिले के प्रस्तावित भाजपा जिला कार्यालय का भूखण्ड 21000 वर्गफुट का है, जहाँ पर 7500 वर्गफीट प्रति तल के अनुसार तीन मंजिला भव्य ईमारत का निर्माण होगा जिसमें सभागृह, पदाधिकारी कार्यालय, प्रभारी कार्यालय, अतिथि आवास, आईटी, मीडिया कार्यालय, कांफ्रेस हॉल, लिफ्ट आदि का निर्माण लगभग एक वर्ष में होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया आदि वरिष्ठ नेतृत्व का कहना है कि किसी भी दल को अपनी गतिविधियों के सफल संचालन के लिए कार्यकर्ता और कार्यालय की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है, भाजपा में करोड़ो कार्यकर्ता है अब प्रत्येक जिले में कार्यालयो का निर्माण जारी है और कई जिलों में कार्यालय बन कर समाज सेवा व राष्ट्रोत्थान में अहम भूमिका निभा रहे है।
भूमि पूजन कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह झाला एवं सह प्रभारी रितेश सोमानी व राघवेंद्र सिंह सिसौदिया ने सभी से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपनी अनिवार्य उपस्थिति प्रदान करने हेतु आग्रह किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button